पीरियड में हो रही देरी, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

Image credit: Pexels 

रोज अलसी के बीज एक गिलास पानी में मिलाकर पी लेती हैं तो आपके पीरियड की डेट कभी मिस नहीं होगी. 

Image credit: pexels

 एक गिलास पानी में जीरा और आधा इंच गुड़ (jaggery) का टुकड़ा मिलाकर रात भर ढककर रख दें. फिर सुबह में इस पानी को गुनगुना करके पी लेना है. 

Image credit: istock

आप एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन और एक चम्मच गुड़ मिलाकर उबाल लीजिए फिर उसे छानकर सुबह खाली पेट सिप सिप करके पी लीजिए. 

Image credit: pexels

दिन में दो बार पपीते का जूस पीने से भी आपका रूका पीरियड आ सकता है. इसके अलावा आप एक बाउल पपीता भी खा सकती हैं दिन में एक बार. 

Image credit: pexels

अदरक की चाय पीने से भी आपके रूके पीरियड आ सकते हैं. अदरक के टुकड़े को भी कच्चा खा सकती हैं. 

Image credit: pexels

लौंग की खूशबू ना हो गायब अपनाएं ये किचन हैक्स

Click Here