किचन में कॉकरोच आने से रोकने के लिए ये हैं घरेलू उपाय, आज ही करें ट्राई
Image Credit: iStock @Instagram/saanandverma
गर्म पानी और विनेगर बस थोड़ा गर्म पानी लें और उसमें व्हाइट सिरका मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद इससे स्लैब पोंछें और इस घोल को रात में रसोई की नालियों में डालें, इससे कॉकरोच आपकी रसोई से दूर रहेंगे.
Image Credit: iStock
लौंग कुछ लौंग लेकर उसमें नीम का तेल मिलाकर किचन के कोने-कोने में छिड़क दें. इससे आपकी रसोई से कॉकरोच कोसों दूर हो जाएंगे.
Image Credit: iStock
बेकिंग सोडा अगर आप किचन में आने वाले कॉकरोच की समस्या से परेशान हैं तो बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर उस जगह पर रख दें, जहां आपको लगता है सबसे ज्यादा कॉकरोच आते हैं.
Image Credit: iStock
खीरा क्या आप जानते हैं कि कॉकरोच को खीरे की सुगंध अच्छी नहीं लगती है! जी हां, यह सच है और जिन जगहों पर आपको कॉकरोच मिलते हैं, उनके आसपास कुछ स्लाइस रखने से उन्हें आपकी रसोई से दूर रखा जा सकता है.
Image Credit: Pexels
केरोसिन ऑयल कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए आप मिट्टी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बहुत ही कारगर उपाय है. आपको रसोई के जिस हिस्से में भी कॉकरोज नजर आते हैं, वहां पर मिट्टी के तेल की कुछ बूदें गिरा दें.
Image Credit: Pexels
रात को सोने से पहले नहीं पीना चाहिए दूध, हो सकती हैं ये परेशानी