Image credit: Getty

क्‍या हो रहा है Hair fall, तो ये टिप्‍स आएंगे काम

Image credit: Getty

Image credit : Getty

नींबू (Lemon)

नींबू बालों का झड़ना से रोकने का सबसे अच्‍छा इनग्रेडिएंट् है. इसके लिए नींबू को हल्‍के हाथों से स्‍कैल्‍प पर रगड़ें. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

प्‍याज़ का रस (Onion)

प्‍याज़ के रस को 10-15 मिनट तक बालों की जड़ों में लगाकर रखें. आधे घंटे बाद माइल्‍ड शैम्‍पू से बाल धो लें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

एलोवेरा जूस (Aloe Vera)

एलोवेरा जूस से बालों और स्‍कैल्‍प की मसाज करने से ये जल्‍दी घने होने लगते हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मेथी दाना (Fenugreek Seeds)

रात में दो चम्मच मेथी दाना भिगोएं. सुबह इसे पीस लें और बालों में लगाएं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

जैतून का तेल (Olive Oil)

हफ्ते में दो बार जैतून के तेल से बालों की मसाज करें. इससे बालों का रूखापन कम होगा और ये मजबूत होने लगेंगे.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

भृंगराज तेल (Bhringraj Oil)

लम्‍बे बाल चाहते हैं तोा भृंगराज तेल की मसाज करें. इससे भी गंजापन दूर होता है.

इन टूल्स से करें फेस एक्सरसाइज़

Image credit: Varinder Chawla

Click Here