सावधान! रिश्ता टूटने का कारण बन सकती हैं ये आदतें
Image credit: Getty आपका पार्टनर कितना भी प्रोग्रेसिव क्यों न हो, अपने एक्स के बारे में बहुत अधिक बात करना आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है.
Image credit: Getty चाहे आप एक नए रिश्ते में हों या कोर्टशिप में आपका खराब कम्युनिकेशन स्किल रिश्ते में दरार डाल सकता है. सभ्य रहें और सौम्य रहकर बातचीत करें.
Image credit: Getty जो लोग मानते हैं कि आई एम ऑलवेज राइट और अपने अहंकार के कारण अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं, वे एक सच्चा रिश्ता कभी निभा नहीं सकते.
Image credit: Getty आप जो हैं वही रहें, खुद को बनावटी तरीके से पेश करना आने वाले समय के लिए आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
Image credit: Getty आपके विचारों में मतभेद हो सकता है, लेकिन इसका बतंगड़ बनाना और लगातार डांटना या शिकायत करना रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है.
Image credit: Getty पार्टनर का फोन चेक करना, हर अपडेट पूछना पार्टनर को इरिटेट कर सकता है.
Image credit: Getty बोरिंग हो चुकी है आपकी लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप, तो करें कुछ ऐसा की पुराना रिश्ता फिर से हो जाए नया
Image credit: Getty click here