सर्दी-खांसी दूर कर बढ़ाए इम्यूनिटी, बस रोज़ाना पी लें ये 2 चम्मच पीला जूस

Story created by Renu Chouhan

12/2/2025

मौसम बदले या फिर हम कुछ ठंडा-गरम खा लें, सबसे पहले हमें हो जाती है सर्दी और खांसी.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन अब आप इससे आराम पा सकते हैं, बस रोज़ाना खाली पेट इस जूस की सिर्फ 2 चम्मच पीकर.

Image Credit:  Unsplash

जी हां, ये है अदरक का जूस जिसमें मौजूद जिंजरोल और शागोल जैसे कंपाउंड में एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए ये आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट कर बार-बार बीमार होने से बचाता है.

ये सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं बल्कि पाचन बेहतर करे, मेटाबॉलिक रेट बढ़ाए और ब्लश शुगर लेवल भी रेगुलेट करता है.

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा अदरक के जूस से बॉडी डिटॉक्स होती है, मसल्स का दर्द कम होता है, स्किन और बाल भी बेहतर होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

आइए अब आपको बताते हैं कि इसे बनाना कैसे है.

Image Credit:  Unsplash

इसे आप रोज़ाना फ्रेश ही बनाएं. इसके लिए 1 इंच अदरक लेकर आधा कप पानी डालें और मिक्सर में चलाएं.

Image Credit:  Unsplash

इसका रस छानकर आप इसे ऐसे ही खाली पेट पी सकते हैं या फिर स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें 1 चम्मच शहद या नींबू का रस भी मिला सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

नोट - प्रेगनेंट महिलाएं या जिन्हें अदरक से एलर्जी है, वो इस जूस को अपने डॉक्टर की सलाह पर ही पिएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here