रोजाना एक चम्मच देसी घी खाने के क्या हैं फायदे

Story created by  Subhashini Tripathi

घी में हेल्दी फैट होते हैं साथ ही, यह फैटी एसिड का बहुत अच्छा सोर्स होता है. यह फैट विटामिन ए, ई और डी से भरपूर है.

Image credit : istock.com

40 से अधिक उम्र वाले लोगों को घी की एक सीमित मात्रा ही खानी चाहिए. नहीं तो सेहत को नुकसान हो सकते हैं. 

Image credit : Istock.com

घी खाने से स्किन में शाइन भी बना रहता है. इससे चेहरे के दाग धब्बे भी कम होते हैं. यह त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है.

Image credit : istock.com

इससे हमारे बालों में डैंड्रफ और खुजली की परेशानी भी नहीं होती है. जो लोग रोजाना घी का नियमित सेवन करते हैं, उनके दांत भी मजबूत होते हैं.

Image credit : Pexels.com

भूख और नींद की कमी से जूझ रहे लोगों को देसी घी खाने की सलाह दी जाती है. बता दें कि बच्चों और बड़ों में घी बेहद गुणकारी है. घी का सेवन करने से भूख बढ़ जाती है.

Image credit : istock.com

घी में विटामिन ई पाया जाता है जो बाल की ग्रोथ को भी बेहतर करता है. 

Image credit :istock.com