Image credit: Getty

बेजान-ड्राई स्किन से हैं परेशान? तो समर नाइट में ज़रूर फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स, स्किन होगी हेल्दी और चमकदार 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

फेसवॉश

गर्मियों में लगातार फेसवॉश करने से बचें, इससे स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए दिन में केवल 1-2 बार ही चेहरा धोएं. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

टोनर

चेहरे को धोने के बाद टोनर लगाना बिल्कुल न भूलें. इससे स्किन कोमल रहती है और स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

सीरम

सोने से पहले चेहरे पर सीरम लगाएं. इससे एक्ने, एजिंग साइन और स्किन प्रॉब्लम कंट्रोल रहती हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मॉइस्चराइज़र

सीरम लगाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. यह स्किन को सॉफ्ट कर उसे नरिश रखता है. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

लिप केयर

होंठों पर लिप बाम लगाएं. इससे होंठ सूखेंगे नहीं और होंठों के फटने की समस्या से भी निजात मिलेगा. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

नाइट क्रीम

सोने से पहले चेहरे पर विंटर नाइट क्रीम ज़रूर लगाएं, इससे स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनी रहेगी.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

अंडर-आईज़

समर में सोने से पहले डार्क सर्कल के लिए आंखों के आसपास आई क्रीम लगाएं. इससे आंखों के आसपास के काले घेरे हल्के पड़ने लगेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने साड़ी में की तस्वीरें पोस्ट, फैंस बोले- गज़ब की खूबसूरत हैं दीया 

@Instagram/diamirzaofficial

Click Here