इन चीजों को खाने से स्किन होगी ग्लोइंग और यंग

Image credit: pexels.com

अगर आपकी स्किन समय से पहले बूढ़ी हो रही है तो फिर आपके लिए यहां पर कुछ ऐसे सुपरफूड बता रहे हैं जिनके सेवन से चेहरे पर सोने सा निखार आएगा.

कोलेजन बूस्टिंग टिप्स

Image credit: pexels.com

आपको बता दें कि चेहरे की चमक कोलेजन की कमी से होती है, ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह पर कोलेजन सप्लीमेंट को सेवन कर सकते हैं.

कोलेजन सप्लीमेंट

Image credit: pexels.com

 इसके अलावा आप विटामिन सी फूड जिसमें संतरा, सेब, मौसमी, अंगूर, जामुन, कीवी, पपीता, नारियल आदि से अपनी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग रख सकते हैं. 

विटामिन सी फूड लिस्ट

Image credit: pexels.com

विटामिन सी आयरन के अवशोषण को बेहतर बनाता है. वास्तव में, केवल 100 मिलीग्राम विटामिन सी का सेवन करने से आयरन अवशोषण में 67% तक सुधार हो सकता है. 

आयरन अवशोषण करता है

Image credit: pexels.com

 विटामिन सी न सिर्फ कोलेजन के लिए बल्कि  इसकी कमी से डिमेंशिया जैसी बीमारी का खतरा उत्पन्न होता है. तो इस लिहाज से भी यह विटामिन बहुत जरूरी है. 

और भी हैं फायदे

Image credit: pexels.com

 वहीं, अध्ययनों से पता चला है कि विटामिन सी उच्च रक्तचाप वाले और बिना उच्च रक्तचाप वाले दोनों लोगों में रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकता है.

उच्च रक्त चाप के लिए अच्छा

Image credit: pexels.com

और देखें

हमेशा ट्रेंड में रहते हैं साड़ी

हमेशा ट्रेंड में रहते हैं साड़ी

हमेशा ट्रेंड में रहते हैं साड़ी

हमेशा ट्रेंड में रहते हैं साड़ी

Go To Homepage