Image credit: Getty

अगर ज़्यादा मेकअप करने से करती हैं परहेज़! तो ट्राई करें ये आसान न्यूड मेकअप टिप्स 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

फेसवॉश

चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, ताकि स्किन में जमा गंदगी गहराई से साफ हो जाए. इसके बाद टोनर अप्लाई करें. चेहरे को धो लें, अब क्लींजर और टोनर लगाएं।

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मॉइस्चराइज़र

स्किन पर मेकअप अप्लाई करने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे स्किन ड्राई होने से बचेगी.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मेकअप बेस

स्किन शेड लिक्विड फाउंडेशन के साथ मेकअप बेस तैयार करें. मेकअप ब्रश की मदद से इसे स्किन पर अच्छी तरह से ब्लैंड कर लें. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

कॉम्पैक्ट पाउडर

इसके बाद फेस पर कॉम्पैक्ट पाउडर अप्लाई करें, इसका लाइट टच ही आपको सुंदर लुक देने के लिए काफी होगा. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

कंसीलर

स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर आई कॉर्नर, नोज़ और चीक बोन्स जैसे एरिया पर लगाएं. इससे आफके फिचर्स शार्प दिखेंगे. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

ब्लश

न्यूड मेकअप करते समय हैवी ब्लश को अवॉइड करें. स्किन टोन के हिसाब से ब्लश को लाइट ही रखें. ताकि नेचुरल लुक मिल सके.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

आई मेकअप

न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाएं. लाइट काजल के साथ ट्रांसपेरेंट मस्कारा का सिंगल कोट अप्लाइ करें. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

लिप बाम

लिप्स पर लिप बाम लगाएं. आप लिपा बाम के अलावा न्यूड शेड लिपस्टिक भी अप्लाई कर सकती हैं. 

नॉर्मल मेकअप रूटीन से हो गई हैं बोर! तो ट्राई करें ये अमेज़िंग टॉप मेकअप ट्रेंड्स, जो आपको बनाएंगे और खूबसूरत

Image credit: Getty

Click Here