सुबह गायत्री मंत्र जाप करने के क्या हैं लाभ
Byline - Subhashini Tripathi
ॐ भूर्भुवः स्व:तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गोदेवस्य धीमहिधियो यो नः प्रचोदयात् ॥ॐ भूर्भुवः स्व:तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गोदेवस्य धीमहिधियो यो नः प्रचोदयात् ॥
Image Credit- Pexels
Image Credit- Pexels
गायत्री मंत्र को सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक माना जाता है. इससे आपका फोकस अच्छा होता है. यह आपको पूरा दिन ऊर्जावान महसूस कराता है. इससे लाइफ में सकारात्मकता आती है.
Image Credit- Pexels
यह मेमोरी शार्प करता है. इससे चेहरे पर चमक आती है और स्किन में टाइटनेस बनी रहती है. यह आपके पेट को मजबूत रखता है.
इस मंत्र का जाप आप ब्रह्म मुहूर्त में करते हैं तो फिर आपको इसके लाभ चार गुना ज्यादा मिलेंगे. इससे शक्ति और प्रभाव दोनों ही बढ़ता है.
Image Credit- Pexels
गायत्री मंत्र हमें जागरूक करता है. इससे हमारे आस पास क्या घटित हो रहा है, उसके प्रति संवेदनशील बनाता है.
Image Credit- Pexels
विद्यार्थियों को तो इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. यह उनके ध्यान को इंप्रूव करेगा. इससे उन्हें चीजें याद करने में परेशानी नहीं होगी. तनाव और चिंता भी दूर होती है इस मंत्र का जाप करने से.
Image Credit- Pexels
महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े पहनने पर महादेव होंगे प्रसन्न
Click Here