Image credit :Pexels.com

वेट लॉस के लिए पिएं हर्बल टी

हर्बल टी के फायदे

Image credit : pexels.com

 वजन कम करने के लिए हम कई जतन करते हैं. जिम, योगा और डाइट जैसी चीजें ट्राई करते हैं. अब आप एक और चीज आजमा सकते हैं, वो है ग्रीन टी. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके वजन को तेजी से कम कर सकते हैं. 

Image credit : Pexel.com

हर्बल टी बनाने का तरीका

 कैसे बनाएं - एक सॉस पैन में 2 कप पानी डालें. इसे उबलने दें. अब गैस बंद कर दें. इसमें 2 चम्मच चाय की पत्ती डालें. इसे अच्छे से मिलाएं, फिर 2 मिनट के लिए छोड़ दें. चाय की पत्तियों को छान लें. आपकी ग्रीन टी तैयार है !

Image credit : Pexel.com

मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है

इसको पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. यह वजन को कम करने में बहुत कारगर साबित होता है. यह आपके एनर्जी को बूस्ट करता है.

Image credit : Pexel.com

पाचन शक्ति मजबूत होगी

इसको पीने से आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती है. साथ ही ये आपकी स्किन के लिए भी अच्छा होता है. 

Image credit : Pexel.com

रात में पीने के फायदे

 आप इसको रात में पीते हैं, तो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. रात में पीने से आपके पेट को इसके पोषक तत्वों को अवशोषित करने का समय मिल जाता है.

Image credit : Pexel.com

शरीर दर्द दूर

आपको बता दें कि इन चाय में इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के दर्द को दूर करने के साथ शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. 

और देखें

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

Click Here