शादी करने के लिए नहीं हैं पैसे, तो PF करेगा आपकी मदद, जानिए कैसे
Image Credit: iStock
@Instagram/saanandverma
EPFO ने हाल ही में ट्वीट करके विवाह के लिए पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसे निकालने की सुविधा दी है.
@Twitter/EPFO
अगर आपको काम करते हुए सात साल पूरे हो गए हैं, तो आप विवाह के लिए ईपीएफ एडवांस ले सकते हैं.
Image Credit: Pexels
ईपीएफओ मैरिज एडवांस सुविधा के तहत आप ब्याज सहित अपने हिस्से के जमा 50 फीसदी रकम निकाल सकते हैं.
Image Credit: Pexels
आप पढ़ाई-लिखाई या फिर शादी-विवाह के मौके पर कुल मिलाकर 3 बार से ज्यादा पीएफ बैलेंस एडवांस में नहीं निकाल सकते हैं.
Image Credit: Pexels
आपको बता दें कि EFFO ने मार्च में 2022-23 के लिए EPF पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है.
Image Credit: iStock
रात को सोने से पहले नहीं पीना चाहिए दूध, हो सकती हैं ये परेशानी
click here
Image Credit: Pexels