@Instagram/saanandverma Story created by Subhashini Tripathi
इन स्टेप्स को फॉलो करके घर पर करें पेडीक्योर
16/04/2024
आपको एक टब में गुनगुना पानी लेना है. फिर उसमें एक पाउच शैंपू मिला देना है. इसके बाद इसमें कंडीशनर, एक लेमन जूस और कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को मिला देना है पानी में.
Image credit: pexels.com
इसके बाद आपको टब में अपने पैर को डालकर 10 मिनट के लिए भिगोकर रखना है. अब आप पैर को बाहर निकाल लीजिए.
Image credit: pexels.com
अब आप एक कटोरी में एक चम्मच स्क्रब, फिर एक चम्मच चीनी, नारियल तेल और एक नींबू का रस मिला लेना है अच्छे से. अब आपको इस मिश्रण को पैर पर अप्लाई कर लेना है नींबू के छिलके सहारे.
Image credit: pexels.com
इसके बाद आपको डेड स्किन को निकालना है ब्रेश की मदद से. फिर आपको अपने नाखूनों पर टूथपेस्ट अप्लाई करके ब्रश की मदद से साफ कर लेना है.
Image credit: pexels.com
इसके बाद आपको पैक तैयार करना है. इसके लिए आपको एक बाउल में 01 चम्मच चावल का आटा, 01 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिला लेना है.
Image credit: pexels.com
फिर आपको इस पैक को पूरे पैर पर अप्लाई करना है 15 मिनट के लिए. इसके बाद साफ पानी से धो लेना है. अब आपका पेडी क्योर कंप्लीट हो गया है.
Image credit: pexels.com
औरदेखें
100 किलो का भारी-भरकम गाउन पहन टेम्पो से उतरीं उर्फी जावेद, लुक देख लग जाएगा झटका