ज्यादा नींद आने के 6 आम कारण

Story created by Renu Chouhan

02/07/2025

कई बार आपने नोटिस किया होगा कि 7-8 घंटे सोने के बाद भी कई लोगों को बहुत नींद आती है. 

Image Credit:  Unsplash

आज आपको बताते हैं कि आखिर ज्यादा नींद आने की वजह क्या है?

Image Credit:  Unsplash

1. आयरन की कमी - खून में आयरन की कमी की वजह से बॉडी को ऑक्सीजन ठीक ने नहीं मिलता, जिससे हर वक्त नींद आती है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. खराब डाइट - भारी मसालेदार खाना, जंक फूड आदि को पचाने में शरीर को बहुत एनर्जी खर्च करनी होती है. इस कारण को भी थकान और नींद रहती 

3. डिप्रेशन - ज्यादा स्ट्रेस और डिप्रेशन की वजह से भी शरीर थका और सुस्त रहता है.

Image Credit:  Unsplash

4. नींद की कमी - नींद के बीच में जागना, खर्राटे, या फिर लेट सोने की वजह से भी बार-बार नींद आती है.

Image Credit:  Unsplash

5. हार्मोन इंबैलेंस - शुगर या हार्मोनल गड़बड़ी भी वजह से भी बार-बार नींद आती है. 

Image Credit:  Unsplash

6. स्क्रीन टाइम - ज्यादा मोबाइल, लैपटॉप आदि पर समय बिताने से भी नींद आती है. 

Image Credit:  Unsplash

नोट - समय पर सोएं और समय पर उठें, खाना कम और हल्का खाएं. एक्सरसाइज़ करें और स्क्रीन टाइम कम करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here