होली पर चंद्र ग्रहण का साया, जानिए कब दहन कर पाएंगे होलिका

Subhashini Tripathi

 होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली (Holi) मनाई जाती है. इस वर्ष यह त्योहार 24 और 25 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा.

Image credit : Pexels.com
Image credit : Pexels.com

हालांकि 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) 25 मार्च को लगने वाला है जिसका प्रभाव होली के त्योहार पर पड़ेगा.

Image credit : Pexels.com

भले ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चंद्र ग्रहण खगोलीय घटना है, लेकिन भारत में इसका धार्मिक और ज्योतिष महत्व है. ग्रहण में पूजा-पाठ पर रोक होती है.

पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 25 मार्च को है. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. 

Image credit : Pexels.com
Image credit : Pexels.com

यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 25 मार्च को सुबह के 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और दोपहर के 3 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा.

Image credit : Pexels.com

साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा जो भारत में नजर नहीं आएगा.  ऐसे में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा इसलिए होली के त्योहार में कोई रुकावट नहीं होगी.

Image credit : Pexels.com

होलिका दहन 24 मार्च को मनाई जाएगी, जिसका मुहूर्त 24 मार्च को रात 11 बजकर 12 मिनट से रात 12 बजकर 7 मिनट तक है.