इन लोगों को नहीं पीना चाहिए चुकंदर का जूस

Story created by  Subhashini Tripathi

वैसे तो चुकंदर विटामिन, आयरन और फोलिक एसिड का एक बेहतरीन स्रोत है, जिसका असर सेहत पर सकारात्मक पड़ता है. 

Image credit : pexels.com

लेकिन बहुत ज़्यादा चुकंदर का जूस पीने के साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते हैं, जिसके बारे में कम लोगों को ही पता होगा. तो आइए आपको बताते हैं. 

Image credit : pexels.com

चुकंदर में ऑक्सालेट की मात्रा अधिक होती है और यह पथरी का कारण बन सकता है. पथरी रोगी इसका सेवन न करें. 

Image credit : istock.com

चुकंदर के अधिक सेवन के कारण लोगों को एलर्जी हो जाती है और इसके परिणामस्वरूप गले में जकड़न और ब्रोन्कोस्पाज़्म हो सकता है.

Image credit : Pexels.com

चुकंदर के रस के अत्यधिक सेवन के कारण मूत्र या मल का लाल हो जाना बीटूरिया कहलाता है. इस लिहाज से भी इसका सेवन सीमित मात्रा में करें.

Image credit : Pexels.com

चुकंदर में नाइट्रेट होता है, जिसका अधिक सेवन करने से पेट में ऐंठन हो सकती है.

Image credit : Pexels.com