@Instagram/saanandverma
Byline - Renu Chouhan नवरात्रि में क्यों बोए जाते हैं जौ?
24/09/2025
नवरात्रि के दौरान हर साल जौ बोए जाते हैं, कभी सोचा है क्यों?
Image credit: Unsplash नवरात्रि न तो खेती का त्योहार है और न ही किसी फसल का प्रतीक, फिर भी जौ क्यों बोए जाते हैं? चलिए बताते हैं.
Image credit: Lexica मान्यता है कि जौ के बिना नवरात्रि अधूरी होती है.
Image credit: Unsplash इसके अलावा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जौ को दुनिया का पहला अनाज माना जाता है.
साथ ही इसे ब्रह्मा का स्वरूप भी माना जाता है. इसी के साथ मान्यता है कि जौ से ही बाकी अनाजों की उत्पत्ति हुई है.
Image credit: Lexica जैसे ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की, वैसे ही जौ को ब्रह्मा का रूप माना जाता है.
Image credit: Unsplash इसीलिए हर नवरात्रि खुले मिट्टी के बर्तन में जौ को बोया जाता है.
Click here