राम नगरी अयोध्या का पहले था यह नाम, जानकर भक्त चौंक जाएंगे

X/@ShriRamTeerth

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जल्द ही होने जा रही है. अयोध्या रामलला की जन्मभूमि है.

X/@ShriRamTeerth
Insta/myogi_adityanath

मान्यतानुसार अयोध्या में ही श्रीराम ने जन्म लिया था, अपना बचपन बिताया था और चौदह वर्षों के वनवास के बाद श्रीराम अयोध्या लौटे थे.

X/@ShriRamTeerth

श्रीराम लंकासुर रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे. इस मौके पर दीपक जलाकर उनका स्वागत किया गया था. 

माना जाता है कि रामायण काल में अयोध्या कोसल राज्य की राजधानी हुआ करता था. इस चलते बहुत से लोग इसे कोसल भी कहते हैं. 

X/@ShriRamTeerth
X/@ShriRamTeerth

अयोध्या नगर निगम की वेबसाइट के हिसाब से अयोध्या का नाम साकेत हुआ करता था. इस नाम से कम ही लोग परिचित हैं. 

X/@ShriRamTeerth

माना जाता है के अयोध्या का एक नाम अयुद्धा भी हुआ करता था. बाद में इसे अयोध्या नाम दिया गया था और आज भी इस शहर को अयोध्या ही कहते हैं. 

X/@ShriRamTeerth

आने वाली 22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. 

राम मंदिर के उद्घाटन में नजर आ सकती हैं ये हस्तियां

Image credit: Pexels
click here