Image credit: Pexels बालों की कायापलट कर देता है एलोवेरा जैल का यह नुस्खा
एलोवेरा जैल को बालों पर लगाया जा सकता है. यह हेयर ग्रोथ बढ़ाता है और बालों को मुलायम भी बनाता है.
Image credit: Unsplash एलोवेरा जैल से आसानी से हेयर मास्क बनाए जा सकते हैं. इनसे बालों का टेक्सचर भी बेहतर होता है.
Image credit: pexels एलोवेरा को प्याज के रस के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं. बालों को बढ़ने में मदद मिलती है.
Image credit: pexels एलोवेरा और मेथी के दाने पीसकर हेयर पैक बनाएं. आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें. बाल लंबे होने लगेंगे.
Image credit: pexels अंडे और एलोवेरा को साथ मिलाकर लगाने पर बाल घने, मुलायम और खूबसूरत होने लगते हैं.
Image credit: Unsplash यह भी पढ़ें
सफेद बालों को घर पर ही आसानी से इस तरह कर सकते हैं काला
Click Here