@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

सर्दियों में ये 7 फल करेंगे आपका वजन कम करने में मदद

Image Credit: Pexels 

1. संतरा (Orange)
फायदा: कैलोरी में कम, फाइबर और विटामिन C से भरपूर.
कैसे खाएं: ऐसे ही खाएं या जूस बनाएं.

Image Credit: Pexels

2. अमरूद (Guava)
फायदा: फाइबर में ज्यादा, पाचन सुधारता है.
कैसे खाएं: कच्चा खाएं या स्मूदी में डालें.

Image Credit: Unsplash 
Image Credit: Unsplash 

3. सेब (Apple)
फायदा: फाइबर और पेक्टिन से भरपूर, भूख कम करता है.
कैसे खाएं: कच्चा खाएं या सलाद में डालें.

4. नाशपाती (Pear)
फायदा: फाइबर और पानी से भरपूर, मिठास से क्रेविंग को कम करता है.
कैसे खाएं: ताजा खाएं या बेक करें.

Image Credit: Pexels 

5. चकोतरा (Grapefruit)
फायदा: कैलोरी कम, फैट बर्न करने में मदद करता है.
कैसे खाएं: भोजन से पहले खाएं या जूस बनाएं.

Image Credit: Unsplash 

6. कीवी (Kiwi)
फायदा: विटामिन C और फाइबर से भरपूर, पाचन में मदद करता है.
 कैसे खाएं: कटा हुआ खाएं या सलाद में डालें.

Image Credit: Pexels

7. आंवला (Indian Gooseberry)
फायदा: डिटॉक्स में मदद करता है और मेटाबॉलिज़्म को तेज करता है.
कैसे खाएं: कच्चा खाएं या जूस बनाएं.

Image Credit: Pixabay

और देखें

दुनिया की इन जगहों में सब घर दिखते हैं एक जैसे

click here