इस्कॉन टेंपल में 5100 किलो आमों का भोग लगाया गया भगवान जगन्नाथ को

Story created by Subhashini Tripathi

7/07/2024

 आज से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में पूरे देश में भक्त प्रभु के दर्शन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. 

ऐसे में दिल्ली के द्वारका में स्थित इस्कॉन मंदिर से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की सजावट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

दरअसल, दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर से निकली रथ यात्रा को 5100 आमों से सजाया गया है.

 इस यात्रा के समापन के बाद आमों को भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित कर दिया जायगा. आपको बता दें कि भगवान जगन्नाथ को आम बहुत पसंद है. 

आज से 5 शुभ योग में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. 

ओडिशा के पुरी से निकलने वाली प्रभु जगन्नाथ की रथ के साथ दो और रथ निकलते हैं जिसमें से एक में उनके भाई बलराम और दूसरे में बहन सुभद्रा विराजमान होती हैं. 

सबसे आगे भाई बलराम का रथ उसके बाद बहन सुभद्रा और फिर भगवान जगन्‍नाथ का रथ होता है. इस तरह कुल 3 देवताओं की यह यात्रा निकलती है. 

और देखें

19 June का इतिहास : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज ही हुआ था जन्म

14 June का इतिहास: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हुआ था आज जन्म

18 June का इतिहास : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज ही के दिन हुई थी मृत्यु

17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट

Click Here