@Instagram/saanandverma 
Image Credit: istock

एसिडिटी को दूर करती हैं रसोई की ये 5 चीजें 

सौंफ एसिडिटी से छुटकारा दिला सकती है. इससे पेट को ठंडक भी मिलती है. एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में उबालकर पिएं. 

Image Credit: Pexels

ठंडा दूध भी एसिडिटी दूर करने में असर दिखाता है. जब भी एसिडिटी से पेट खराब हो तो ठंडा दूध पी लें. आराम महसूस होगा.

Image Credit: Pexels

पेट के लिए दही भी अच्छी होती है. दही के प्रोबायोटिक्स पाचन को दुरुस्त रखते हैं. इसका रायता बनाकर भी पिया जा सकता है. 

Image Credit: Pexels

नारियल का पानी भी एसिडिटी को कम करता है. पेट में दर्द, जलन और गैस भी हो तो नारियल पानी पिएं.

Image Credit: Pexels

अदरक का छोटा टुकड़ा लेकर गर्म पानी में उबालें. इस पानी को चाय की तरह पिएं. एसिडिटी से राहत मिल जाएगी. 

Image Credit: Pexels

बालों की कायापलट कर देता है चावल का पानी 

click here Image Credit: istock