मुरमुरे बनाने की ये रेसिपी देख चौंक जाएंगे आप, भेलपूरी खाने से उठ जाएगा मन

@Instagram/foodie77lover


भेलपूरी भारत में सबसे फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है. मुरमुरे, सेव, कटी हुई सब्जियां, तीखी इमली की चटनी और चटपटे मसालों के मज़ेदार मिश्रण से बनी भेलपूरी खाना लोग काफी पसंद करते हैं.

@Instagram/foodiee_food__

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुरमुरे बनाने के पूरे प्रोसेस को दिखाया गया है.

@Instagram/foodie_incarnate

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodie_incarnate हैंडल द्वारा शेयर किया गया है.

@Instagram/foodie_incarnate

हैरानी की बात यह है कि मुरमुरे बनाने के पूरे प्रोसेस के दौरान वहां काम कर रहे कुछ लोग पैरों से रौंद कर इंग्रेडिएंट्स मिला रहे हैं और इसे तैयार कर रहे हैं.

@Instagram/foodie_incarnate

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

@Instagram/foodie_incarnate


मुरमुरे बनाने के पूरे प्रोसेस को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

@Instagram/foodie_incarnate

Underarm Smell: बगलों से आती है बदबू तो अपनाएं ये असरदार टिप्स

Image credit: Pexels

Click Here