छठी मंजिल से कार पर गिरी ये बिल्ली, बच गई जान, पर गाड़ी का हुआ बुरा हाल

@Facebook/Toile1GiRL @Instagram/saanandverma 

अगर आपने भी किसी बिल्ली को दीवार या ऊंची जगह से गिरते देखा है, तो आप भी हैरान हो जाते होंगे कि कैसे बिल्ली फिर से उठकर चलने लगती है.

Image Credit: Pexels

ऐसी ही एक घटना थाइलैंड के बैंकॉक में देखने को मिली, जहां एक बिल्ली इमारत की छठी मंजिल से गिरने के बाद सुरक्षित बच गई.

Image Credit: Pexels

बिल्ली इमारत के निचे खड़ी एक कार के पीछे वाले शीशे पर जाकर गिरी, आपको ये जानकार हैरानी होगी कि बिल्ली पूरी तरह ठीक है. 

Image Credit: Pexels

वहीं कार के पीछे वाले शीशे की हालत देखने वाली है, कार का शिशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. 

@Facebook/Toile1GiRL

क्षतिग्रस्त कार और बिल्ली की तस्वीरें फेसबुक पर Apiwat Toyothaka नाम के यूजर ने शेयर की हैं.

Image Credit: Pexels

बिल्ली को तुरंत स्कैन के लिए पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया. उसे कुछ चोटें आईं, सूजी हुई नाक और पंजों में थोड़ा फ्रैक्चर था.   

Image Credit: Pexels

रात को सोने से पहले नहीं पीना चाहिए दूध, हो सकती हैं ये परेशानी

click here Image Credit: Pexels