इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यूनिक ‘पान डोसा' का वीडियो, क्या आपने देखा? 

Image Credit: Pexels
@Instagram/saanandverma 

डोसा खाना किसे पसंद नहीं होता! साउथ इंडिया की इस डिश को पूरे भारत में स्वाद लेकर मज़े से खाया जाता है.

Image Credit: Unsplash

वहीं अब डोसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डोसे का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है.

Image Credit: Unsplash

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक शख्स हरे रंग का डोसा बनाते हुए नज़र आ रहा है. जी हां ये डोसा पान का है.

@Twitter/happyfeet_286

ये शख्स हरे बैटर में ढेर सारा मक्खन डालकर उसपर कटे हुए पान, चेरी, किशमिश, खुबानी, खजूर, अंजीर, टूटी फ्रूटी और सूखे मेवे डाल रहा है. 

@Twitter/happyfeet_286

इतना ही नहीं, डोसा बनाने वाला शख्स अपने इस पान डोसे का ज़ायका बढ़ाने के लिए डोसे के ऊपर पान का शरबत भी डाल रहा है. 

@Twitter/happyfeet_286

खैर, नमकीन डोसा खाने के बाद अगर आपका मन करे तो आप इस तरह के मीठे पान डोसा को भी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. 

@Twitter/happyfeet_286

रात को सोने से पहले नहीं पीना चाहिए दूध, हो सकती हैं ये परेशानी

click here Image Credit: Pexels