वीडियो में दिल्ली मेट्रो के दरवाजे के साथ खेल करते दिखे कुछ युवक, DMRC ने किया रिएक्ट

@Twitter/imb0yaman


इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 2 लोग जानबूझकर दूसरे यात्रियों को भी लेट करवाते नज़र आ रहे हैं.

@Twitter/imb0yaman

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो लोग जानबूझकर अपने पैरों का इस्तेमाल कर मेट्रो कोच के दरवाजे को बंद होने से रोक रहे हैं. वहीं, इन लड़कों के अन्य साथी हंसते हुए दिख रहे हैं.

@Twitter/imb0yaman

इस वीडियो को @imb0yaman के नाम के ट्विटर यूजर ने 29 मार्च को पोस्ट किया था और DMRC को टैग करते हुए लिखा था कि ऐसे लोगों की वजह से मेट्रो लेट होती है.

@Twitter/imb0yaman

DMRC ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा,''नमस्कार. कृपया कोच नंबर प्रदान करें. ट्रेन के अंदर और बाहर कोच नंबर लिखा होता है. कृपया नीचे दी गई तस्वीरों को देखें.''

@Twitter/OfficialDMRC

एक अन्य ट्वीट में, DMRC ने कहा, "मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में बाधा डालना एक दंडनीय अपराध है. यदि यात्री इस तरह के व्यवहार को देखते हैं तो कृपया DMRC हेल्पलाइन 155370 पर संपर्क कर सकते हैं."

@Twitter/OfficialDMRC


लोग सोशल मीडिया के जरिए इन युवकों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

@Instagram/foodie_incarnate

Underarm Smell: बगलों से आती है बदबू तो अपनाएं ये असरदार टिप्स

Image credit: Pexels

Click Here