टमाटर के बढ़े रेट, तो Social Media पर आई मजेदार Memes की बाढ़
Image Credit: Pexels
पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है.
Image Credit: Pexels
टमाटर भारत भर के रसोईघरों का प्रमुख हिस्सा है, ऐसे में टमाटरों का ये प्राइस हाइक आम लोगों के लिए गंभीर चिंता बन गई है.
Image Credit: Pexels
वहीं अब टमाटर के बढ़ते दामों के बीच ट्विटर पर हैशटैग #Tomato और #TomatoPrice टॉप ट्रेंड कर रहा है.
@Twitter/TaxationRaja
इस हैशटैग के साथ जहां लोग टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर अपनी परेशानी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स टमाटर को लेकर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.
@Twitter/amritpal_02
ट्विटर के एक मीम्स में पॉपुलर फिल्म 'ओम शांति ओम' का डायलॉग इस्तेमाल किया गया था. 'एक टमाटर की कीमत तुम क्या जानो, रमेश बाबू!!'
@Twitter/Okk_Sandhya
इस मीम्स में राजपाल यादव टमाटरों को लेकर चल रहे है और उनके आगे-पीछे गुंडे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा 'दो किलो टमाटर खरीदने के बाद लोग'.
@Twitter/Thanos_pandith
वहीं एक अन्य मीम्स में एक तरफ टमाटर और एक तरफ सेब रखे हैं, जो दोनों ही 140 रूपए किलो है. तस्वीर पर लिखा है 'हमें अपने में न मिलाए हम अलग है'.
@Twitter/Ayesha86627087
वायरल हुए एक मीम्स में टमाटर अन्य सब्जियों से कहता है कि 'मैं बच्चों से बात नहीं करता'. ये एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' का डायलॉग है.
@Twitter/memes_hallabol
मुरमुरे बनाने की ये रेसिपी देख चौंक जाएंगे आप
Image Credit: Instagram
Click Here