G20 Summit: दिल्ली पुलिस के ACP ने बनाएं विदेशी मेहमानों के कार्टून, शानदार हैं ये तस्वीरें
Photo Credit: NDTV
राजधानी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है. 9-10 सितंबर को होने वाले भव्य आयोजन के लिए प्रगति मैदान में भारत मंडपम को रोशन किया गया है.
Photo Credit: NDTV
दिल्ली पुलिस के परसेप्शन मैनेजमेंट में तैनात एक एसीपी ने करीब दो महीने की मेहनत से जी-20 में आने वाले संभावित करीब 30 राष्ट्र प्रमुखों और आमंत्रित मेहमानों के स्वागत के लिए कैरिकेचर बनाए हैं.
Photo Credit: NDTV
एसीपी राजेंद्र कलकल ने बताया कि उनकी बचपन से ही कार्टून बनाने में रुचि रही है और जी-20 उनके लिए एक बहुत बढ़िया अवसर था.
Photo Credit: NDTV
एसीपी ने बताया की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का कैरिकेचर बनाने में उन्हें काफी समय लगा. ऐसा इसलिए कि कई बार आपका दिमाग सौ प्रतिशत नहीं चलता.
Photo Credit: NDTV
एसीपी राजेंद्र कलकल को साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के कैरिकेचर को बनाने में सबसे कम समय लगा.
Photo Credit: NDTV
एसीपी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का भी खूबसूरत कैरिकेचर बनाया है.
Photo Credit: NDTV
एसीपी कलकल ने इन कैरिकेचर को प्रदर्शन के लिए पुलिस मुख्यालय भवन में अपने कार्यालय में रखा है.
Photo Credit: NDTV
G20 Summit 2023: कुछ इस तरह मिला दिल्ली को नया रूप
Image credit: PTI
Click Here