डिलीवरी मैन ने गलती से तोड़ दिया कस्टमर का गमला, फिर किया कुछ ऐसा कि हो गया वायरल

Image Credit: Pexels
@Instagram/saanandverma 

हाल ही में एक डिलीवरी बॉय द्वारा गलती से कस्टमर के घर का गमला तोड़ देने वाला एक वाक्या काफी वायरल हो रहा है.

Image Credit: Pexels

दरअसरल, यह मामला तब सामने आया जब 28 मई को एक यूजर ने एक डिलीवरी मैन द्वारा घर का गमला तोड़े जाने की बात ट्विटर पर लिखी. 

Image Credit: Pexels

यूजर एली मैककैन ने ट्विटर पर लिखा, "पति ने आज रात खाना ऑर्डर किया और इसे लाने वाले डिलीवरी मैन ने गलती से हमारे पोर्च पर रखा एक गमला तोड़ दिया”.

Image Credit: Pexels

इसके आगे उन्होंने लिखा कि “डिलीवरी मैन ने माफी माँगने के लिए कहा और इसके लिए जुर्माना भरने की भी बात कही”.

Image Credit: Pexels

यूज़र ने लिखा, “मैंने मेरे पति को यह कहते हुए सुना कि यह किसी के साथ भी हो सकता है और आप बहुत अच्छे हैं इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है".

Image Credit: Pexels

इसके बाद 31 मई को मैककैन ने इस मामले पर अपटेड शेयर किया कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव उनके लिए एक नया फ्लावर पॉट लाया और उनके अच्छे स्वभाव के लिए उन्हें थैंक्यू नोट भी भेजा.

@Twitter/EliMcCann

नोट में लिखा था, "हैलो इट्स योर उबेर, ईट्स ड्राइवर जॉर्डन. मैं आपको यह फ्लावर पॉट बदले में देना चाहता था, जिसे मैंने तोड़ा था. मुझे पता है कि यह शायद उतना अच्छा नहीं है, लेकिन मुझे आशा है कि आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं -जॉर्डन."

@Twitter/EliMcCann

रात को सोने से पहले नहीं पीना चाहिए दूध, हो सकती हैं ये परेशानी

click here Image Credit: Pexels