सोमनाथ मंदिर कैसे जाएं?

Story created by Renu Chouhan

04/03/2025

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से सोमनाथ पहला ज्योतिर्लिंग है, जो कि विश्वभर में काफी प्रसिद्ध है.

Image Credit: IANS

सोमनाथ मंदिर की स्थापना राजा चंद्रदेव सोमराज ने की थी. इसके बाद मंदिर को कई बार पुननिर्मित किया गया. सोमनाथ नाम का अर्थ है चन्द्रमा का रक्षक.

Image Credit: IANS

भारत की आजादी के बाद, भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था.

Image Credit: IANS

सोमनाथ मंदिर देखने में काफी भव्य है, त्योहारों के समय यहां काफी संख्या में भक्त आते हैं.

Image Credit: IANS

यह मंदिर हर दिन सुबह 6 बजे खुलता है. पहली मंगला आरती 7 बजे होती है. वहीं, मंदिर में सुबह से रात 9.30 तक दर्शन किए जा सकते हैं.

Image Credit: IANS

सोमनाथ मंदिर गुजरात के प्रभास क्षेत्र में वेरावल के पास स्थित है. इस मंदिर का उल्लेख “ऋग्वेद” नामक प्रतिष्ठित हिंदू ग्रंथ में किया गया है.

Image Credit: IANS

यहां मंदिर अहमदाबाद से 400Km, द्वारका से 230Km, राजकोट से 214Km और पोरबंदर से 130Km की दूरी पर है. सोमनाथ मंदिर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट राजकोट और अहमदाबाद एयरपोर्ट है.

Image Credit: IANS

वहीं, इसके अलावा सबसे करीबी रेलवे स्टेशन वेरावल रेलवे स्टेशन है, जो कि मंदिर से सिर्फ 7Km दूरी पर है. अहमदाबाद से वेरवाल तक सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन भी जाती है.

Image Credit: X/M_Lekhi

साल भर इस मंदिर में श्रद्धालु दुनियाभर से आते हैं, लेकिन गुजरात में मौसम के मुताबिक अक्तूबर से मार्च के बीच काफी भीड़ रहती है.

Image Credit: IANS

सोमनाथ मंदिर के साथ-साथ आप यहां भालका तीर्थ, सोमनाथ समुद्र तट, त्रिवेणी संगम, पांच पांडव गुफा, देहोत्सर्ग तीर्थ, पुरानी गुफाए, जैन मंदिर आदि जगहें देख सकते हैं. 

Image Credit: X/M_Lekhi

और देखें

महाशिवरात्रि पर किस राशि पर पड़ रहा है क्या प्रभाव, जानिए यहां

शिवरात्रि क्यों मनाते हैं?

महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि पर घर पर शिव पूजा कैसे करें?

Click Here