Image Credit: iStock

2021: Swiggy पर खूब ऑर्डर की गई ये डिशेज

Image Credit: iStock

फूड डिलीवरी पार्टनर स्विगी ने छठी वार्षिक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें  2021 में सबसे ज्यादा मंगाए जाने वाले फूड की लिस्ट बताई गई है.

आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो फूड्स, जिसे लोगों ने स्विगी से खूब मंगवाया.

Image Credit: iStock

समोसा

2021 में भारत ने जितने समोसे खाए वो न्यूजीलेंड की आबादी के बराबर है. सिर्फ स्विगी पर समोसे के करीब 50 लाख ऑर्डर किए गए.

Video Credit: Getty

गुलाब जामुन

भारत में साल 2021 में स्विगी रिपोर्ट के अनुसार गुलाब जामुन 21 लाख ऑर्डर के साथ दूसरा सबसे पसंदीदा व्यंजन रहा. 

Image Credit: iStock

रसमलाई

स्विगी एप पर गुलाब जामुन के बाद दूसरी सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली मिठाई रसमलाई रही.

Image Credit: iStock

पाव भाजी

स्विगी की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें साल 2021 में 21 लाख पाव भाजी के ऑर्डर मिले.

Image Credit: iStock

बिरयानी

स्विगी की रिपोर्ट के अनुसार हमेशा की तरह सबसे ज्यादा बिरयानी के ऑर्डर मिले. भारतीयों ने प्रति मिनट 115 बिरयानी का ऑर्डर दिया.

Video Credit: Getty

टमाटर

स्विगी के अनुसार भारत में टमाटर के ऑर्डर भी खूब मिले. इतने कि इनसे 11 साल तक स्पेन का टोमैटिना फेस्टिवल मनाया जा सकता है.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock