7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाएगा. माना जाता है कि यूरोप में पहली बार साल 1550 में यह मनाया गया था. जानें चॉकलेट के फायदे.
Image Credit: Getty
चॉकलेट में ऑक्सीडेटिव होता है, जो तनाव घटाने के लिए बहुत शक्तिशाली माना जाता है.
Video Credit: Getty
एक शोध से पता चला है कि डार्क चॉकलेट में पॉलीफेनोल होता है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.
Video Credit: Getty
Image Credit: Getty
दूध
चॉकलेट
कोको पाउडर
शुगर पाउडर
दालचीनी
क्रीम
दूध गर्म करें और इसमें चॉकलेट के टुकड़े डालकर गर्म करें.
दालचीनी और शुगर पाउडर डालें.
अब कोको पाउडर उबाल लें और अब कप में डालें.
ऊपर से क्रीम और चॉको चंक्स डालकर सर्व करें.
और रेसिपीज़ के लिए विज़िट करें
Image Credit: Getty