Video Credit Getty

क्या खाएं, क्या नहीं...

Keto! 

Video Credit Getty

कीटो डाइट तेजी से वज़न घटाने के लिए प्रचलित है. कीटो लो कैलोरी डाइट है, इसमें लिया जाने वाला हेल्दी आहार भी सावधानी से चुनना होता है...

सही फूड चुनना सही

Video Credit Getty

हरे मटर न लें. इसकी जगह ब्रोकली को दें. एक कप मटर में 14 ग्राम कार्ब्स होते हैं और स्टार्च भी काफी मात्रा में होता है. यह कीटो के मकसद में बाधा बन सकता है.

मटर की जगह ब्रोकली

Image Credit Getty

केलों से दूर रहें. इसकी जगह बैरीज खाएं. एक छोटे केले में तकरीबन 29 ग्राम कार्ब्स होते हैं. यह पूरे दिन के कार्ब्स इनटेक टारगेट को दो मिनट में पूरा कर सकता है.

केले नहीं, लें बैरीज़

Video Credit Getty

मार्जरीन को अगर आप कीटो फ्रेंडली मान रहे हैं, तो यह गलती होगी. यह ट्रांस फैट में हाई है और दिल के लिए भी बुरा है. इसकी जगह ऑलिव ऑयल लें.

मार्जरीन नहीं, ऑलिव ऑयल

Video Credit Getty

अगर आप एल्कोहोल बेस्ड ड्रिंक्स ले रहे हैं, तो रुक जाएं. शरीर पहले एल्कोहोल को पचाता है, जो पानी सोखकर डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा कर सकता है.

एल्कोहोल... न बाबा न

Image Credit Getty

अगर आप आलू की जगह शकरकंद को चुन रहे हैं, तो गलत कर रहे हैं. यह भी कार्ब्स में हाई है. इसकी जगह फूज गोभी को दें, जिसमें कार्ब्स कम होते हैं.

शकरकंद! नहीं, हां गोभी चलेगी

Video Credit Getty

गाय का दूध कार्ब्स से भरपूर है. कीटो पर हैं तो बादाम के दूध का विकल्प चुनें. बादाम दूध के एक कप में महज़ 1 ग्राम कार्ब्स होते हैं.

गाय का दूध, रुक बाबा रुक...

Video Credit Getty

गाजर हेल्दी सब्जी है और आप इसे कीटो में शामिल कर सकते हैं! तो जान लें कि यह किसी भी दूसरी सब्जी से ज्यादा स्टार्ची है. इसकी जगह शिमला मिर्च को चुनें.

गाजर हेल्दी तो है, पर...

यहाँ क्लिक करें 

Video Credit Getty

food.ndtv.com/hindi