वीगन डाइट में कौन-कौन से फूड्स आते हैं?

Image Credit: Unsplash

Story Created By: Deeksha Singh

Heading 3

इन दिनों लोगों के बीच वीगन फूड का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स वीगन डाइट को फॉलो कर रहे हैं.

वीगन फूड

Image Credit: Unsplash

वीगन डाइट का सीधा मतलब शाकाहार से है, लेकिन पूरी तरह से नही. इस डाइट में हरी सब्जियों के साथ फल, सेम और नट्स शामिल होते हैं.

क्या है वीगन फूड

Image Credit: Unsplash

ड्राई फ्रूट्स को भी वीगन डाइट में शामिल किया जाता है. ये पंड़ों से प्राप्त होते हैं.

ड्राई फ्रूट्स 

Image Credit: Unsplash

पीनट्स को भी वीगन डाई में ही शामिल किया जाता है. 

नट्स

Image Credit: Unsplash

खाने के लिए आप पेड़ों से मिलने वाले सीड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसमें आप चिया, अलसी, सूरजमुखी के बीज भी शामिल कर सकते हैं.

सीड्स

Image Credit: Unsplash

फलों को भी वीगन डाइट में शामिल किया जाता है. 

फल

Image Credit: Unsplash

सोया मिल्क भी वीगन डाइट में शामिल किया जाता है. यह सोयाबीन के फल से निकालकर बनाया जाता है.

सोया मिल्क 

Image Credit: Unsplash

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Image Credit: Unsplash

Click Here