Image Credit: iStock

फटे दूध का ऐसे करें इस्तेमाल

दूध फट जाने पर अक्सर हम उसे फेंक देते हैं. जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिनसे आप फटे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

फलों की स्मूदी या शेक बनाते समय दूध की जगह फटे हुए दूध का यूज करें. इससे स्मूदी ज्यादा हेल्दी और सॉफ्ट बनती है.

स्मूदी

Image Credit- iStock

 फटे हुए दूध का इस्तेमाल आप आटा गूंथने के लिए कर सकते हैं. इससे रोटियां सॉफ्ट और स्वादिष्ट बन सकती हैं.

आटा गूंथे

Video Credit: Getty

फटे हुए दूध में थोड़ी दही डालकर इसे जमने के लिए रख दें. इस तरीके से दही ज्यादा हेल्दी होगी. 

दही 

Video Credit: Getty

उबले हुए अंडे के साथ फटा हुआ दूध, काला नमक और काली मिर्च मिलाकर इसे एक हेल्दी स्नैक्स की तरह खा सकते हैं.

 स्नैक्स

Image Credit- iStock

केक बनाते समय फटे हुए दूध का इस्तेमाल करें, यह बेकिंग सोडे की तरह काम करता है. इससे केक सॉफ्ट और टेस्टी बनेगा.

केक

Video Credit: Getty

फटे हुए दूध को भूनकर सुखा लें. फिर इसमें चीनी, मेवा और इलाइची पाउडर मिलाकर भूनें. इस मिक्चर से बर्फी तैयार करें. 

बर्फी

Image Credit- iStock

फटे हुए दूध को पकी हुई सब्जी के साथ मिलाकर कुछ देर के लिए पकाएं. इससे सब्जी का स्वाद और बढ़ जाएगा.

सब्जी

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

और रेसिपीज़ के लिए क्ल‍िक करें-