Image Credit: iStock

परफेक्ट डोसा बैटर के आसान टिप्स

क्या आपको भी एक परफेक्ट डोसा बैटर बनाने में मुश्किल होती है?... तो आजमाएं ये आसान से टिप्स.

Video Credit: Getty

सही अनुपात

परफेक्ट डोसा के लिए उड़द दाल और चावल को सही अनुपात में लें, जैसे चार कप चावल के साथ एक कप उड़द दाल. 

Image Credit: iStock

बड़े बर्तन को चुनें

दाल और चावल को भिगोने के लिए हमेशा बड़े बर्तन का चुनाव करें, ताकि वह पानी को अच्छी तरह सोख सके.

Image Credit: iStock

घोल का ध्यान रखें

डोसे का घोल ज्यादा गाढ़ा या पतला नहीं होना चाहिए. घोल को अच्छे से मिलाएं क्योंकि चावल का पेस्ट जमने लगता है.

Image Credit: iStock

फर्मेंटेशन

घोल में सही तरीके से खमीर आना चाहिए. ठंड में घोल को 12-15 घंटे के लिए और गर्मियों में लगभग छह घंटे तक फर्मेंट होने दें.

Image Credit: iStock

रेफ्रिजरेट न करें

घोल को रेफ्रिजरेट न करें. यह घोल के फर्मेंटेशन को धीमा कर सकता है.

Image Credit: iStock

 रूम टेंपरेचर पर रखें

घोल को रूम टेंपरेचर पर ही रहने दें. फ्रिज में है तो बनाने से पहले घोल को रूम टेंपरेचर पर आने दें.

Image Credit: iStock

ऐसे बनाएं

गर्म तवे पर थोड़ा ठंडा पानी डालें. तवे पर तेल लगाएं और फिर थोडा़ बैटर डालें. इससे तवा ऑयली हो जाएगा और घोल चिपकेगा नहीं.

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock