Image Credit: iStock

खाने में तेज़ नमक
ऐसे करें ठीक

तेज़ नमक किसी भी खाने का स्वाद खराब कर सकता है. जानते हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिनसे तेज़ नमक को कम किया जा सकता है.

Video Credit- getty

नींबू का रस

Image Credit: iStock

सब्जी, दाल, चाऊमीन, पास्ता या मैकरोनी में नमक ज्यादा हो जाए, तो उसमें नींबू का रस मिला लें. ऐसा करने से नमक कम लगेगा.

भुना बेसन

सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए, तो उसमें भुना हुआ बेसन मिला लें. इससे स्वाद भी बढ़ेगा और नमक भी कम होगा

Image Credit: iStock

दही

सब्जी में नमक कम करने के लिए उसमें थोड़ा सा दही मिला लें. इससे नमक का खारापन कम लगेगा.

Image Credit: iStock

फ्रेश क्रीम

पनीर की सब्जी या दाल मखनी में नमक का स्वाद कम करने के लिए फ्रेश क्रीम इस्तेमाल करें. इससे नमक का स्वाद बैलेंस हो जाएगा.

Video Credit- getty

टमाटर

हरी सब्जी या पनीर की सब्जी में नमक तेज हो जाए, तो उसमें बारीक कटा टमाटर या टमाटर प्‍यूरी को मिला लें. स्वाद सही हो जाएगा.

Image Credit: iStock

उबला आलू

तरी वाली सब्ज़ी में उबला आलू डाल दें. ये एक्स्ट्रा नमक सोख लेगा और टेस्ट में भी कोई फर्क नहीं आएगा.

Image Credit: iStock

आटे की लोई

सब्जी या दाल में नमक तेज़ हो जाए, तो उसमें आटे की लोई बनाकर 10-15 मिनट के लिए डालें. थोड़ी देर बाद निकाल लें.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock