Image Credit: IStock

मीठे और ताज़े फल खरीदने के टिप्स

Image Credit- IStock


ताज़ा और सही फल खरीदना किसी चैलेंज से कम नहीं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिसकी मदद से आप अच्छे फल खरीद सकते हैं.

अंगूर


हरा अंगूर अगर गोल्डन ग्रीन हो तो वो ज्यादा मीठे होंगे. वहीं काले अंगूर का रंग जितना गहरा होगा वो उतना ही अच्छा होगा.

Image Credit- IStock

केला

Image Credit- IStock

Image Credit- IStock

केला खरीदते समय ध्यान रखें कि वो पिलपिला ना हो और उसके ऊपर धब्बे ना हों. हल्के कच्चे और अच्छी खुशबू वाले केले खरीदें.

तरबूज

ध्यान रखें कि तरबूज भारी हो. भारी तरबूज अंदर से सही और स्वाद में मीठा होता है.

Image Credit- IStock

आम

आम से आने वाली खुशबू से पहचाना जा सकता है कि वो अंदर से मीठा है या फिर गला हुआ है. आम को हमेशा सूंघकर खरीदें.

Video Credit- Getty

खट्टे फल


संतरे और मौसमी जैसे खट्टे फलों पर अगर कोई धब्बा हो तो उसे न खरीदें, वो अंदर से खराब निकल सकते हैं.

Image Credit- IStock

पपीता

पपीता अगर अपने साइज़ से ज्यादा वज़नदार हो, तो ऐसा पपीता मीठा और स्वादिष्ट होता है. धब्बे वाला पपीता बिल्कुल ने खरीदें.

Video Credit- Getty

सेब

ज्यादा लाल या चमकदार सेब न खरीदें, इस पर कैमिकल की परत हो सकती है. सेब को हमेशा रगड़कर चेक करें.

Image Credit- IStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: IStock