PM मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में दिए जाने वाले 'स्टेट डिनर' में शामिल हैं यह व्यंजन, देखें पूरा मेन्यू

Image credit: AFP


ये डिश बाजरे से बनी होती है, जिसमें मसाले एक अहम भूमिका निभाते हैं. मसलों के साथ बाजरे का ये कॉम्बिनेशन काफी स्वादिष्ट होता है. 

मसालेदार बाजरा

Image credit: iStock


ये स्टार्टर के तौर पर खाया जाने वाला हेल्दी सलाद है, जो ग्रिल्ड कॉर्न और कुछ अन्य सब्जियों से बना होता है. 

ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद

Image credit: iStock


स्टेट डिनर में पीएम मोदी को कॉम्प्रेस्ड तरबूज भी परोसा जाएगा. ये स्टार्टर में परोसे जाने वाली डिश है. 

कॉम्प्रेस्ड तरबूज

Image credit: iStock


ये सॉस एवोकाडो और कुछ मसलों से बनी होती है, जो किसी भी डिश के साथ खाई जा सकती है. 

टैंगी एवोकाडो सॉस

Image credit: iStock


वहीं, इस डिश में मशरूम में स्टफ्फिंग वेजिटेबल से की गई है, साथ ही इससे चीज़ के साथ बेक किया गया है. 

स्टफ पोर्टोबेलो मशरूम

Image credit: iStock


ये डिश चावलों के साथ क्रीम में पकी होती है, जिसमें मशरूम समेत अन्य वेजिटेबल भी होते है. साथ ही केसर के साथ इसका टेस्ट और भी बढ़ जाता है. 

क्रीमी केसर रिसोट्टो

Image credit: iStock


नींबू और दही के कॉम्बिनेशन के साथ बनी इस सॉस में लहसुन, प्याज, हर्ब्स समेत कई चीज़ें डलती हैं. ये किसी भी डिश के साथ खाई जा सकती है. 

नींबू-डिल दही सॉस

Image credit: iStock


मीठे के लिए बाजरे के आटे से बना ये केक खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. ड्राई फ्रूट्स की वजह से ये केक और भी टेस्टी बन जाता है.

बाजरे से बना केक

Image credit: iStock


PM मोदी के US दौरे के दौरान रेस्टोरेंट में मिलेगी स्पेशल 'मोदी जी थाली'

Image credit: NDTV