Image Credit: Getty

टेस्‍ट और हेल्‍थ के लिए चटनी

Image Credit- Getty

अगर आप सुबह के नाश्ते में चटनी खाते हैं तो आपको स्वाद तो मिलता ही है, शरीर में होने वाली समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है.

आंवले की चटनी

Image credit: Getty

आंवले की चटनी से इम्यून सिस्टम सही रहता है. इसमें मौजूद विटामिन C और पौष्टिक तत्व शरीर को सभी समस्याओं से दूर रखते हैं.

नोट 

Video credit: Getty

अगर आप आंवले की चटनी में अदरक और नींबू मिलाकर खाते हैं, तो यह दिल की बीमारियों से बचाव कर सकता है.

धनिया चटनी

Video credit: Getty

इसमें विटामिन C और प्रोटीन की मात्रा ज़्यादा रहती है. इससे डायबिटीज़ जैसी समस्या दूर रहती है.

पुदीना चटनी

Image credit: Getty

पुदीने की चटनी में एन्टी-बैक्टीरियल गुण मौजूद रहते हैं, जिससे कब्ज़ जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है.

लगाएं सेहत का तड़का

Video credit: Getty

नोट : धनिये और पुदीने की चटनी में अगर आप अदरक,लहसुन मिला लेते हैं, तो आंतों की समस्याएं, बुखार और दस्त जैसी बीमारियों से बचाव होता है.

करी पत्ते की चटनी

Video credit: Getty

इस चटनी में आयरन और फोलिक एसिड की मात्रा अधिक रहती है. कैल्शियम और कई विटामिन की मात्रा ज़्यादा होती है.

ये हैं फायदे

Image credit: Getty

करी पत्ते की चटनी से बाल काले, घने और मजबूत हो सकते हैं. इससे एनीमिया, हाई बीपी और डायबिटीज़ जैसी परेशानियों का खतरा कम होता है.

टमाटर की चटनी

Image credit: Getty

टमाटर में विटामिन C, लाइकोपिन, विटामिन, पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इस चटनी को दिल के रोगियों के लिए अच्छा माना जाता है.

ये हैं फायदे

Image credit: Getty

टमाटर की चटनी में कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. साथ ही यह वज़न कम करने में भी मददगार हो सकती है.

प्याज़ और लहसुन की चटनी

Video credit: Getty

लहसुन शक्तिशाली प्राकृतिक एन्टी-बायोटिक, एन्टी-फंगल और एन्टी-बैक्टीरियल हर्ब है. प्याज़ और लहुसन का मेल सेहत के लिए अच्छा साबि‍त हो सकता है.

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: Getty

food.ndtv.com/hindi