भिंडी से बनने वाली टेस्टी रेसिपीज़

Image Credit: iStock

क्या आप रोज एक ही तरह की भिंडी रेसिपी खाकर बोर हो चुके हैं? तो आइए जानते हैं कुछ टेस्टी भिंडी रेसिपीज के बारे में. 

Video Credit: Getty

इसमें भिंडी और प्याज को एक साथ भुनकर, मसाले और दही की गाढ़ी ग्रेवी में थोड़ी देर के लिए पकाया जाता है.

भिंडी सालन

Image Credit: iStock

यह एक बेहतरीन डिनर डिश हो सकती है. इसमें बोनलेस मटन, भिंडी, टमाटर और मसालों को एक साथ पकाया जाता है. 

भिंडीवाला मीट

Image Credit: iStock

मूंगफली, चना दाल, नारियल और मसाले को भुनकर पाउडर बना लें. डीप फ्राई भिंडी में इस मसाले को मिलाएं.

क्रिस्पी आंध्रा भिंडी 

Image Credit: iStock

तेल में जीरा, हल्दी और भिंडी डालकर पकाएं. फिर इसमें नमक, रोस्ट किए हुए मसाले और टमाटर प्यूरी डालकर पका लें.

भिंडी अचारी

Video Credit: Getty

भिंडी को बीच से काटकर इसमें मसाला और आमचूर का मिश्रण भरें और घी में पकाएं. पकने पर ऊपर से नींबू का रस डालें.

भरवां भिंडी

Image Credit: iStock

इस फेमस कन्नड़ डिश में फ्राइड भिंडी में नारियल और मसालों से तैयार पेस्ट, इमली का पानी और गुड़ डाला जाता है.

बेंडेकाई गुज्जू

Image Credit: iStock

यह एक बेहद आसना डिश है, जिसमें  भिंडी को दही, हरी मिर्च, करी पत्ता और मसालों से बनी ग्रेवी में पकाया जाता है.

भिंडी करी

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें