Byline: Renu Chouhan

तंदूरी ब्रॉकली की आसान रेसिपी, हेल्दी भी और टेस्टी भी

Gola Sizzlers and Cafe Hawkers के शेफ शौर्य वीर कपूर हमें बनाना सिखा रहे हैं तंदूरी ब्रॉकली की आसान रेसिपी.

Image credit: Lexica

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 2 कप ब्रॉकली, आधा कप दही, 1-1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, गरम मसाला और...

Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash

इसके अलावा 1 टेबलस्पून नींबू का रस, उतना ही सरसों का तेल, नमक और फ्रेश धनिया.

Image credit: Unsplash

सबसे पहले ब्रॉकली को काटे और 2 से 3 मिनट बॉयल करें. 

Image credit: Unsplash

मेरिनेशन के लिए दही में सभी मसालों को डालें और अच्छा सा बैटर बनाकर इसमें ब्रॉकली डालें.

Image credit: Unsplash

अब इसे कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें, ताकि सारा फ्लेवर ब्रॉकली में जा सके.

Image credit: Unsplash

अब स्क्रूवर में ब्रॉकली को लगाकर 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहिट तंदूर में रखें.

Image credit: Unsplash

 15 से 20 मिनट बेक करने के बाद तंदूर से निकालें.

Image credit: Gola Sizzlers and Cafe Hawkers

अब इस पर नींबू का रस और फ्रेश धनिया डालकर अपनी पंसदीदा चटनी के साथ सर्व करें.

और देखें

चिकन बनाने की सबसे आसान रेसिपी, देखते ही भूख लग जाएगी

Click Here