Image Credit: iStock
गर्मियों के
सुपरफूड
खीरा
Image Credit: iStock
खीरे में 90 प्रतिशत पानी होता है, जो गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाने के साथ-साथ आपको तरोताजा रखने में भी मदद करता है.
नारियल पानी
गर्मियों में होने वाली बीमारियों से अगर खुद को बचाए रखना है, तो नारियल पानी को अपनी डाइट का हिस्सा ज़रूर बनाएं.
Video Credit: getty
प्याज़
गर्मी के दिनों में प्याज़ लू से बचाता है. सलाद, रायते, चटनी किसी भी रूप में प्याज़ को आप अपने खाने में शामिल करें.
Image Credit: iStock
दही
छाछ हो या फिर लस्सी या फ्लेवर वाली दही. यह गर्मियों में आपके शरीर को ठंडा रखने का काम करती हैं.
Image Credit: iStock
नट्स
गर्मियों के मौसम में मुट्ठीभर मेवों को डाइट में शामिल करें. ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद कर सकते हैं.
Image Credit: iStock
मौसमी फल
गर्मियों में आम, लीची, तरबूज जैसे मौसमी फलों को अपने खाने में ज़रूर शामिल करें. ये आपको हाइड्रेट और हेल्दी रखेंगे.
Image Credit: iStock
नींबू
नींबू में सिट्रस होता है, जो शरीर को डिटॉक्स कर उसे ठंडा रखता है. गर्मियों में रोज़ाना नींबू पानी ज़रूर पिएं.
Video Credit: getty
खिचड़ी
गर्मी में हफ्ते में दो से तीन बार तक खिचड़ी खाने से पेट संबंधी दिक्कतें नहीं होती और शरीर में फुर्ती भी बनी रहती है.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock
food.ndtv.com/hindi