Image Credit: iStock

पालक से बनाएं ये टेस्टी रेसिपीज़


पालक को पोषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाता है. यह आयरन विटामिन ए, सी, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे खनिजों से समृद्ध होता है.

Image Credit: iStock

 जानते हैं हेल्दी पालक से बनने वाली टेस्टी रेसिपीज़ के बारे में, जिससे आप इसके पोषक तत्वों का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

Video Credit: Getty

डोसे के बैटर में पालक का पेस्ट, अदरक-लहसुन पेस्ट और हल्के  मसाले डालें और इससे टेस्टी डोसा बनाएं.

डोसा

Image Credit: iStock

इसमें पालक के पत्तों को बेसन में डिप कर डीप फ्राई किया जाता है. फिर इसके ऊपर दही, चटनी और मसाला डाला जाता है.

चाट

Image Credit: iStock

इसे बनाने के लिए लहसुन, प्याज़ और मिर्च को भून लें. फिर इसमें फ्राइड पालक और पसंदीदा मसाले डालकर आपस में मिला लें.

क्रिस्पी पालक

Video Credit: Getty

पालक, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट बना लें. फिर इसमें बेसन और सोडा डालकर एक स्मूद बैटर बना लें और इससे ढोकला बनाएं.

ढोकला

Image Credit: iStock

इसमें प्याज, टमाटर और मसाले को भूनकर इसमें पालक की प्यूरी को मिलाते हैं फिर इस ग्रेवी में उबले अंडे को डालते हैं.

पालक एग करी

Image Credit: iStock

पालक के साथ आप सिंपल परांठा को हेल्दी बना सकते हैं. पालक की प्यूरी को आटे में मिलाकर गूंथ लें और परांठा बनाएं.

परांठा

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें