Image Credit: iStock

राखी पर बनाएं ये स्पेशल स्नैक्स

Video Credit- Getty

रक्षा बंधन भाई बहन के प्यार के प्रतीक का त्योहार है.  इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा.

 जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन स्नैक्स के बारे में जिसे राखी के मौके पर आप खास तौर पर अपने भाई के लिए बना सकती हैं.

Video Credit- Getty

अनियन रिंग्स

प्याज के रिंग्स को दूध, मैदा, तेल और नमक के घोल में डिप कर फ्राई करें. इसे चटनी के साथ सर्व करें.

Video Credit- Getty

कॉर्न भेल 

नॉर्मल भेल को ट्वविस्ट देते हुए इसे उबले कॉर्न, आलू और सेव के साथ मिक्स करके बनाएं. धनिए की चटनी के साथ सर्व करें.

Image Credit- iStock

ब्रेड दही वड़ा

ये झटपट बन जाती है. ब्रेड में पनीर की स्टफिंग डालें और उसे फ्राई करें. दही, सेव और इमली की चटनी के साथ सर्व करें.

Image Credit- iStock

हरा मसाला कबाब

पालक, मटर, धनिया और आलू से बने इस चटपटे और हेल्दी स्नैक्स को भला कोई  कैसे न कह सकता है! इसे चटनी साथ सर्व करें.

Image Credit- iStock

बैंग बैंग बटाटा 

छोटे आलू को उबालकर सूजी, मिर्च, नमक, चीनी और हल्दी के मिश्रण में लपेटकर देसी घी में तल लें.

Video Credit- Getty

ड्राई फ्रूट की कचौड़ी

भुने मावा में भुने हुए मेवे और चीनी को मिलाएं और आटे की लोई में इसे भरकर कचौड़ी का आकार देकर तलें.

Image Credit- iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock