Byline: Renu Chouhan

2 मिनट में बनने वाली मैगी मसाला भेल

इस भेल को बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ 4 से 6 सामानों की जरूरत पड़ेगी.

Image credit: Lexica
Image credit: Unsplash

जैसे पफ्ड राइस यानी मुरमुरे, प्याज़, नींबू और टमाटर, नमकीन, मैगी मसाला और नमक.

Image credit: Unsplash

सबसे पहले पफ्ड राइस को एक बाउल में डालें, अब इसमें अपनी कोई भी फेवरेट नमकीन डालें.

Image credit: Unsplash

इसके बाद भेल में बारीक कटा प्याज़ टमाटर डालें और हरी मिर्च भी डाल सकते हैं.

Image credit: Unsplash

अब मैगी मसाला और टेस्ट के मुताबिक नमक डालें और नींबू भी.

Image credit: Unsplash

बस रेडी आपकी क्विक और इंस्टेंट भेल.

Image credit: Unsplash

अगर आप चाहे तो इसे और भी टेस्टी बनाने के लिए इसमें पुदीने की चटनी डाल सकते हैं.

Image credit: Unsplash

खट्टा-मीठा पसंद है टोमैटो कैचअप भी डाल सकते हैं.

Image credit: Unsplash

और इसे हेल्दी ट्विस्ट देने के लिए इसमें मूंगफली के दाने, खीरा, ककड़ी या फिर सेब भी डाल सकते हैं.

और देखें

चिकन बनाने की सबसे आसान रेसिपी, देखते ही भूख लग जाएगी

Click Here