Byline: Renu Chouhan

पापड़ भेल की आसान रेसिपी, बड़े क्या बच्चे भी चट कर जाएंगे
पूरी प्लेट

भेल वो भी पापड़ वाली! शायद की किसी से इसे खाया हो. लेकिन जिसने भी खाया है वो बता सकता है कि ये कितनी जबरदस्त लगती है.

Image credit: Lexica
Image credit: Pixabay

अगर आपने नहीं खाई है तो चलिए इसे आपको बनाना सिखाते हैं, क्योंकि ये बहुत ही आसान है.

Image credit: Pixabay

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए पापड़ (4), प्याज़ (आधा कप), टमाटर (आधा कप), खीरा (आधा कप), हरी मिर्च (2 बारीक कटी), चटनी (1/4 कप), चाट मसाला (टेस्ट के मुताबिक), सेव (आधा कप फीके वाले), पफ्ड राइस (आधा कप), नींबू और हरा धनिया.

Image credit: Unsplash

अब सबसे पहले सारे पापड़ को अच्छे से सेंक लें, आप चाहें तो तेल में भी फ्राई कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

एक बड़ा बाउल लें, और उसमें पफ्ड राइस और सभी फ्रेश चीज़ों को डाल लें.

Image credit: Pixabay

इसके बाद सभी पापड़ को क्रश करते हुए बाउल में डालते जाएं.

Image credit: Unsplash

अब इसमें नमक, चाट मसाला और चटनी डालें.

Image credit: Pixabay

सभी को अच्छे से मिक्स करें और इसमें नींबू का रस और हरा धनिया डालकर सर्व करें.

और देखें

चिकन बनाने की सबसे आसान रेसिपी, देखते ही भूख लग जाएगी

Click Here