'यमी टमी'
पनीर 65
रेसिपी 

Image Credit: Getty

रेस‍िपी: स्नैक्स
तैयारी का समय: 10 मिनट
कुक टाइम: 1 घंटा
कुल समय: 1 घंटा 10 मिनट
कठिनाई स्तर: आसान 

Image Credit: Getty

मुख्य सामग्री

पनीर
 दही
 मैदा
 कॉर्न फ्लोर
    एग व्हाइट (वैकल्प‍िक)  

Image Credit: Getty

मसाले

Image Credit: Getty

लाल मिर्च पाउडर
 कश्मीरी मिर्च पाउडर
 लहसुन अदरक का पेस्ट
 धनिया पाउडर
 काली मिर्च
नमक  

 बर्तन में लहसुन-अदरक का पेस्ट, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, धनिया पाउडर डालकर मिला लें.

STEP 1

इसमें पनीर के बड़े टुकड़े डालें और अच्छी तरह मिला लें. इसे 15 मिनट मैरिनेट करें. 

STEP 2

एक बर्तन में दही, एग व्हाइट, मैदा, कॉर्न फ्लोर डालकर मिलाएं.

STEP 3

मैरिनेट किए हुए पनीर के टुकड़े इसमें डालें और मिला लें.

STEP 4

पनीर को अच्छी तरह फ्राई करें.

STEP 5

गर्मागरम सर्व करें.

STEP 6

और रेसिपीज़ के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock

food.ndtv.com/hindi