Image Credit: Getty

हार्ट-फ्रेंडली ओट्स स्नैक्स

दिल को सेहतमंद रखने के लिए ओट्स से बनी इन रेसिपीज को करें ट्राई.

Image Credit: Getty

ओट्स टिक्की

ओट्स टिक्की में आलू, पनीर को रोल कर जैतून के तेल के साथ रोस्ट किया जाता है.

Video Credit: NDTV

ओट्स भेल

क्लासिक इंडियन स्ट्रीट फूड में मुरमुरे और सेव की जगह ओट्स को शामिल किया जाता है.

Image Credit: Getty

ओट्स चीला

बेसन की जगह ओट्स को शामिल कर, इसे रेगुलर चीला की तरह ही बनाया जाता है.

Video Credit: NDTV

ओट्स चिवड़ा

नमक और मसालों के साथ भुने हुए ओट्स, नट्स, किशमिश, सीड्स और सूखे मेवों को मिलाकर इसे बनाया जाता है.

Image Credit: Getty

ओट्स इडली

इसे ओट्स, दही, उड़द दाल, चना दाल और कद्दूकस की हुई गाजर से बनाया जाता है.

Image Credit: Getty

ओट्स कुकीज़

ओट्स, बादाम, दालचीनी, लौंग, चॉकलेट, बटर जैसी अन्य सामग्री से इन कुकीज़ को तैयार किया जाता है.

Image Credit: Getty

ओट्स खिचड़ी

ओट्स, मूंगदाल और साबुत मसालों के साथ रेगुलर खिचड़ी की तरह इसे बनाया जाता है. बस चावल की जगह ओट्स का इस्तेमाल करते हैं.

Image Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Video Credit: Getty