Image Credit: iStock

फिट रखेंगे ये हेल्दी किचन रेजोल्यूशन 

Video Credit: Getty

ऐसा माना जाता है कि किचन की सफाई से लेकर किचन में बनने वाले खाने तक का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. 

Image Credit: iStock

जानते हैं किचन के लिए लेने वाले कुछ हेल्दी रेजोल्यूशन के बारे में, जो पूरे साल आपके पूरे परिवार को फिट रहने में मदद कर सकते हैं.

हेल्दी फूड्स

किचन से रेडी टू ईट फूड, प्रोसेस्ड फूड और डिब्बाबंद खानों को हटाएं. ताजे फल, सब्जियों और अनाज को जगह दें.

Image Credit: iStock

मसाले

पैकेट मसाले और पेस्ट की जगह घर पर बनाए मसाले और ताजे पेस्ट का इस्तेमाल करें. यह स्वाद और सेहत दोनों के लिए अच्छा है.

Video Credit: Getty

नमक/चीनी

खाने में इस्तेमाल होने वाले रेगुलर नमक और चीनी को सेंधा नमक और गुड़ जैसे हेल्दी ऑप्शन से बदलने की कोशिश करें.

Image Credit: iStock

प्‍लास्टिक कंटेनर

प्लास्टिक के डिब्बे हो या बर्तन इनका इस्तेमाल करने से बचें. इनमें मौजूद केमिकल्स सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Image Credit: iStock

फ्रिज को साफ रखें

फल-सब्जियों से लेकर बचा हुआ खाना तक, हम सारी चीजें फ्रिज में रख देते हैं. फ्रिज को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें. 

Image Credit: iStock

डीप क्लीनिंग

हफ्ते में एक बार किचन की अच्छे से सफाई जरूर करें. सिंक, टाइल्स से लेकर चॉपिंग बोर्ड तक सभी को साफ करें.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock